many injured hindi news accident news khabargali

तेलंगाना-रंगारेड्डी (खबरगली) जिले के मिर्जागुड़ा में भीषण सड़क हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई, यहां टीजीएसआरटीसी बस को एक टिप्पर ने टक्कर मार दी है। हादसे में 20 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वही कई घायल है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हादसा तड़के सुबह 5 बजे के आसपास हुई है। कंकड़ से भरी लॉरी की टक्कर के बाद बस के ऊपर और अंदर भी कंकड़ भर गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि “रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत खानपुर गेट के पास एक TGSRTC बस और ट्रक के बीच सड़क दुर्घटना हुई। कई यात्री घायल हुए हैं।