नहीं लगेंगे पास और टिकट खबरगली Free entry in Legend 90 Cricket today

रायपुर (khabargali)  नवा रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कल शाम लीजेन्ड 90 क्रिकेट लीग शुरू हुआ। उदघाटन समारोह में बॉलीवुड स्टार उर्वशी रौतेला और अन्य कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। यह लीग 18 फरवरी तक चलेगा। आयोजकों ने आज से एंट्री फ्री मुफ्त कर दी है। केवल पेवेलियन और मीडिया दीर्घाएं ही पास धारियों के लिए होंगी।शेष सभी गैलरियों में प्रवेश फ्री होगा। क्रिकेट प्रेमी सपरिवार मैच देख सकते हैं।