नई दिल्ली(khabargali)। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की कोविड रोधी दवा 2-डीजी 17 मई से मरीजों के लिए उपलब्ध होगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज इस दवा की पहली खेप लॉन्च की. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे.
इससे पहलेे रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि कोविड-19 के मध्यम लक्षण वाले तथा गंभीर लक्षण वाले मरीजों पर इस दवा के आपातकालीन इस्तेमाल को भारत के औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) की ओर से मंजूरी मिल चुकी है.