नशे में धुत चालक गंभीर रूप से घायल Car bounces 10 feet after hitting divider

भिलाई (khabargali) अंधी रफ्तार से जा रहा कार चालक अनियंत्रित होकर डिवाइटर से टकरा गया। टक्कर इतना जबरदस्त रहा कि कार करीब 10 फीट ऊंचे उछल गई। जब जमीन पर कार गिरी तो चारों दरवाजे बाहर आ गए। इस हादसे में कार चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। पारजिनों और राहगिरों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।