नवंबर से बढ़ने लगेगी गुलाबी ठंडMonsoon farewell begins in Chhattisgarh

भिलाई (khabargali) मानसून प्रदेश के एक-दो जिलों में हल्की फुहारें बरसा रहा है। हालांकि अब दूर्ग जिले में बारिश को लेकर कोई संभावाना नहीं है। मौसम विभाग ने कहा है कि अब आसमान साफ़ रहेगा। दिनभर धूप खिलेगी। इसके बाद अक्टूबर आखिरी तक प्रदेश में ठंडक का अहसास शुरू होगा। मौसम विशेष एचपी यदा ने बताया कि अभी तक की स्थिति में प्रशात महासागर में अलनिनों की चाल बेहतर है।

नवंबर मध्य तक ठंड का अहसास