new bus depots will be constructed cg news cg big news raipur news city bus khabargai

रायपुर (khabargali) राजधानी में चल रही पुरानी सिटी बसों में फर्स्ट एड बॉक्स और फायर सिस्टम रखना होगा, ताकि किसी भी हादसे से यात्रियों को बचाया जा सके। निगम प्रशासन ने ट्रांसपोर्टर मनीष ट्रेवल्स को इस तरह की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। दूसरी तरफ, हीरापुर में नया ई-सिटी बस डिपो बनाने के लिए एजेंसी नियुक्त करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके लिए 14.30 करोड़ रुपए का टेंडर लगभग फाइनल हो गया है। तकनीकी परीक्षण के बाद वर्कऑर्डर जारी होगा।