पी आई बी

नई दिल्ली(khabargali)। आज के दौर में सोशल मीडिया (Social Media) सूचना का एक बड़ा माध्यम बन चुका है. लेकिन इस माध्यम की विश्वसनीयता में लगातार कमी आ रही है, इसका कारण है झूठी और भ्रामक जानकारी. ऐसा ही एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. वायरल मैसेज (Viral SMS) में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार 10 करोड़ यूजर्स को फ्री इंटरनेट (Free internet plan) देने जा रही है.