पुलिस ने चेकिंग में पकड़ा Fake currency notes found in Congress leader's bike

कोंडागांव (khabargali) कोंडागांव फरसगांव पुलिस ने एक लाख पांच हजार रुपए के नकली नोट के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से 500-500 रुपए मूल्य के 210 नोट मिले है। इसके अलावा युवक द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे बिना नंबर वाले नीले रंग की बाइक को जब्त किया गया, जिसमें कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष लिखा था। 

जानकारी के अनुसार, मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने नीला रंग के बिना नंबर के पेसन प्रो मोटर सायकिल में लाल रंग के बैग में रखे 500-500 रुपए के नकली नोट को खपाने के लिए माकड़ी से फरसगांव की ओर आ रहा है।