पूर्व विधायक की पुलिस के साथ नोंकझोंक... Chhattisgarh bandh ineffective

रायपुर (khabargali) कांग्रेस का छत्तीसगढ़ बंद बेअसर रहा। कवर्धा कांड को लेकर कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ बंद बुलाया था। लेकिन राजधानी रायपुर से लेकर बिलासपुर, रायगढ़ तक दुकानें खुली रही और गाड़ियों की आवाजाही सामान्य दिनों की तरह ही चलती रही। 

रायपुर में सुबह के वक्त दुकानें बंद रही, लेकिन दिन जैसे-जैसे चढ़ा दुकानें खुल गयी। ऑटो और टैक्सी भी अन्य दिन की भांति ही चली। चैंबर ने बंद को समर्थन नहीं दिया था, लिहाजा, बाजार में बंद बेअसर रहा। बिलासपुर, मुंगेली, जगदलपुर में सुबह से दुकानें खुली थी।