possibility of very heavy rain... Latest news Hindi news cg news Big news khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के कई जिलों में झमाझम हो रही बारिश हो रही है, बारिश से कई नदी नाले उफान पर है, वहीं, NMDC का डैम टूटने से बाढ़ की चपेट में आए किरंदुल शहर में पानी का स्तर फिर बढ़ रहा है। जिसकी बजह से प्रशासन लोगों से घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को कह रहा है।