possible names include Rajesh Munat

संभावित नाम में हैं राजेश मूणत,अजय चंद्राकर,गजेन्द्र यादव,सुनील सोनी,पुरंदर मिश्रा...

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ के सीएम,दोनों डिप्टी सीएम,प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री की आज दिल्ली में आला नेताओं के साथ अहम बैठक हो रही है। निकाय व पंचायत चुनाव पर तो चर्चा हो ही रही है,.माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल के विस्तार और निगम,मंडल व आयोग में नियुक्ति को लेकर भी चर्चा हो रही है। साल भर का लेखा जोखा भी दे रहे हैं सत्ता के प्रमुख। छत्तीसगढ़ में इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या निकाय चुनाव से पहले नियुक्ति को हरी झंडी मिल जायेगी। यदि ऐसा हुआ तो कौन-कौन मंत