preparations for MASHIM are complete cg news latest news hindi news khabargali

रायपुर (khabargali) शिक्षा मंडल द्वारा तमाम अटकलों को दूर करते हुए वर्तमान शैक्षणिक सत्र में दसवीं-बारहवीं के परीक्षा परिणाम जारी करने का निर्णय लिया गया है। माशिम द्वारा मूल्यांकन कार्य जारी है। 15 मई तक परिणाम जारी किए जाने की संभावना है। नतीजों के साथ ही माशिम मेरिट लिस्ट भी जारी करेगा। लेकिन यह स्थायी मेरिट लिस्ट होगी। पूर्व में भी माशिम द्वारा परिणाम जारी किए जाने के दौरान अस्थायी मेरिट लिस्ट जारी की जाती रही है।