राशन दुकान में भीड़ से मिलेगी राहत खबरगली Rice for three months will be available in bulk from June 1

रायपुर (khabargali) राज्य में 1 से 7 जून तक ‘चावल उत्सव’ मनाया जाएगा। इस उत्सव के दौरान प्रदेश के 81 लाख से अधिक राशनकार्डधारी परिवारों को जून, जुलाई एवं अगस्त तीनों माह का चावल एकमुश्त वितरित किया जाएगा। राज्य शासन ने इस उद्देश्य से प्रदेश की 13,928 उचित मूल्य दुकानों को चावल का आवंटन जारी कर दिया है।