रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव की तैयारी तेज

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के दौरे के बाद संगठन ने रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव की तैयारी तेज कर दी है। इसके तहत बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने चुनाव संचालन समिति का गठन किया है। खास बात यह है कि 9 सदस्यीय इस कमेटी में 6 मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावा तीन वरिष्ठ नेता भी कमेटी में शामिल हैं।