रायपुर से तीन नई उड़ाने हुई शुरू

रायपुर (khabargali) रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से शुरू हुई भोपाल, इंदौर और प्रयागराज की फ्लाइट रविवार को अपने शेड्यूल पर पहुंची। उक्त तीनों फ्लाइटो में 319 यात्रियों का आवागमन हुआ। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा समर समर शेड्यूल के तहत उक्त तीनों शहरों के लिए लाइटों का संचालन करने घोषणा की गई थी। इसमें इंदौर-रायपुर-इंदौर की फ्लाइट रोजाना उड़ान भरेगी।