रेलवे कर रही जांच Beware of people bringing firecrackers by train

रायपुर (khabargali) त्यौहारी सीजन में ट्रेनों में भारी भीड़ चलन रही है। ऐसे में जो लोग टे्रन के माध्यम से पटाखा लाने या ले जाने की सोच रहे हैं। वे सावधान हो जाएं। क्योंकि जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आ रही है, ट्रेनों में पटाखों को ले जाने से रोकने के लिए वाल्टेयर डिवीजन ने अपनी मशीनरी तैयार कर ली है। क्योंकि ट्रेन के सफर में ज्वलनशील सामान ले जाना सत मना है।