रेलवे ने एक बार फिर रद्द की 13 एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेनें.. Railway passengers will face trouble once again

रायपुर(khabargali) रेलवे ने एक बार फिर से एक साथ 13 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद करने के साथ ही 11 ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही समाप्त करने का फैसला लेकर यात्रियों की मुसीबत बढ़ा दी है। रेलवे ने इसके पीछे अकलतरा-नैला सेक्शन में साइडिंग कनेक्टिविटी और ऑटो सिग्नलिंग का काम चलने का हवाला दिया है।