रेलवे ने जारी किया दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत का किराया और टाइम टेबल... Railways released fare and time table of Durg-Vishakhapatnam Vande Bharat... cg news hindinews cg bignews latest news khabargali

रायपुर(khabargali) रेलवे प्रशासन ने मंगलवार को दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का मंगलवार को किराया और टाइम टेबल जारी किया। यह नियमित तौर पर 20 सितंबर से सुबह 5.45 बजे दुर्ग स्टेशन से छूटेगी और 28 मिनट में रायपुर। यहां 2 मिनट रुककर 35 मिनट में महासमुंद। जबकि, विशाखापट्नम दोपहर 1.45 बजे पहुंचेगी और 2.50 बजे दुर्ग के लिए रवाना होकर रात 10.50 बजे पहुंचेगी।