relief from long queues in ration shops cg news hindi news cg big news latest news raipur news khabargali

रायपुर (khabargali) सरकारी राशन दुकानों से चावल लेने के लिए लंबी लाइन लगाने वालों को अब राहत मिलेगी। हितग्राहियों को तीन माह का चावल एक साथ दिया जाएगा, जिससे उन्हें हर महीने लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा चावल लेने की अफरातफरी में भी कमी आएगी।