साय सरकार ने 2 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता खबरगली A big gift for Chhattisgarh government officers and employees

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ी सौगात दी है। साय सरकार ने राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी डीए 2 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया है।  इस बढ़ोतरी के बाद अब प्रदेश के कर्मचारियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा.जो केंद्र सरकार के बराबर होगा.फिलहाल राज्य सरकार 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही थी. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सरकार ने 55 प्रतिशत डीए देने का वादा किया था.जिसे अब पूरा किया गया है।