सभी आरोपी गिरफ्तार खबरगली Neighboring relative had committed robbery worth Rs 66 lakh

रायपुर (khabargali) मंगलवार को राजधानी की पॉश कॉलोनी अनुपम नगर में वेलू परिवार के यहां दिन दहाड़े 66 लाख की डकैती को अंजाम देने वाले 10 आरोपी दुर्ग और नांदगांव से पकड़ लिए गए हैं। पुलिस ने रकम भी बरामद किया है। बीते 48 घंटे की पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इसका मुख्य आरोपी, वेलू परिवार का पड़ोसी ही है। जो उनका रिश्तेदार भी है। और इस पड़ोसी को जमीन बेचने से मिली रकम वेलू परिवार के घर में होने की जानकारी थी।