सच्चाई जान मचा हड़कंप खबरगली Petrol started coming out of the well instead of water

गीदम (khabargali) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुएं से पानी की जगह पेट्रोल निकलना शुरू हो गया। लोगों ने इसे चमत्कार समझकर बाल्टी भर भरकर निकालना शुरू कर दिया। लेकिन जब असलियत पता जली तो यहां हड़कंप मच गया। यह पूरा मामला गीदम का है।