सड़क किनारे टहलते समय हुआ हादसा खबरगली Three people died in Balodabazar

बलौदाबाजार (khabargali) सेमराडीह के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे चल रहे तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुखद हादसे में तीनों की मौत हो गई। मरने वालों में ढाई साल का एक बच्चा भी है। बता दें कि नए साल के अभी 12 दिन ही बीते हैं और जिले ने तीन बड़े सड़क हादसे देख लिए। इससे पहले न्यू ईयर की शाम ट्रक की तेज रफ्तार ने तीन दोस्तों की जान ले ली। वहीं सड़कों के किनारे अवैध पार्किंग के चलते हफ्तेभर पहले ही एक ट्रेलर से टकराकरी ऑयल टैंकर फट गया। अंदर बैठे तीनों लोग जिंदा जलकर मर गए थे। 

सड़क किनारे टहलते समय हादसा