said- the fight to end Naxalism will continue Khabargali cg news cg big news latest news cg hindi news

बीजापुर (khabargali) नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में जवानों से भरी गाड़ी को नक्सलियों ने निशाना बनाया है. माओवादियों ने IED ब्लास्ट कर जवानों की गाड़ी को उड़ाया है. जिसमें 8 DRG के जवान और ड्राइवर के शहीद हो गए है. वहीं कुछ जवानों के घायल होने की भी खबर है. बीजापुर के कुटरू मार्ग के बेदरे में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. वही इस नक्सली हमले पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने दुःख जताया है.

8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद : सीएम साय