सीएम ने जताया दुख... 7 killed due to lightning

बलौदाबाजार (khabargali) जिले के मोहतरा गांव में रविवार दोपहर बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। 3 अन्य गंभीर हैं, जिनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ नहाने, तो कुछ घूमने के लिए तालाब की ओर गए थे। इसी बीच बारिश हुई। बचने के लिए इन्होंने जिस पेड़ का सहारा लिया, उसी पर बिजली गिर गई।