सफल ट्रायल

दुनिया में पहली बार लैब में बनाया गया खून मरीज को चढाया, 120 दिन तक करेगा नेचुरल खून जैसा काम

लंडन (khabargali) सही समय पर सही ग्रुप का खून न मिलने पर कितने लोगों की जान चली जाती है। समय के साथ जगरुगता बढ़ने के कारण खून दान करने वालों की संख्या में भी वृद्धि हुई है लेकिन इसके बावजूद कई बार मरीज को खून नहीं मिल पाता। ऐसे में वैज्ञानिकों की एक खोज मरीजों के खून की कमी को पूरा करते हुए उनकी जान बचाएगी। दरअसल, वैज्ञानिकों ने खून संबंधी एक चमत्कारी खोज की है। ये दुनिया में पहली बार हुआ है कि वैज्ञानिकों ने डुप्लीकेट खून बनाया है जो इंसानों की जान बचा सक