सूची जारी करने की तैयारी खबरगली 55 TIs of police department will become DSPs

रायपुर (khabargali) पुलिस महकमे के 55 निरीक्षकों को जल्द ही पदोन्नत कर उप पुलिस अधीक्षक बनाया जाएगा। यह पदोन्नति 1999-2000 बैच के निरीक्षकों को मिलेगा। उपमुयमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि 25 साल से पदोन्नति की राह देख रहे निरीक्षकों को पदोन्नति का लाभ मिलेगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह निर्णय केवल प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह उन अधिकारियों के समर्पण, अनुशासन और वर्षों की सेवा के समान का प्रतीक है।