सूचना देने वाले को मिलेगा 20-20 लाख का इनाम खबरगली Posters of terrorists released

जम्मू-कश्मीर (kahabrgali) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हमला करने वाले संदिग्ध तीन आतंकवादियों के पोस्टर जारी किए हैं और पकिस्तान की तीनों आतंकवादी पर 20-20 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है।

पुलिस ने आतंकवादियों के बारे में सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखने का आश्वासन भी दिया है। जानकारी देने के लिए पुलिस ने संपर्क नंबर 9596777666 (एसएसपी अनंतनाग) और 9596777669 (पीसी अनंतनाग) जारी किए हैं।