sending e-invitations on WhatsApp cg news hindi news cg big news latest news chhattisgarh news khabargali

रायपुर (khabargali) वॉट्सऐप पर इन दिनों लोगों को ‘शुभ विवाह’ के ‘अशुभ निमंत्रण’ मिल रहे हैं। नहीं समझे! चलिए, आपको समझाने के लिए 4 साल पहले कोरोनाकाल में ले चलते हैं। यही वो दौर है जहां से शादियों का ई-निमंत्रण शुरू हुआ था। आमने-सामने मिलकर देने पर ही जरूरी समझा जाने वाले न्योते का वर्चुअल अवतार आया। पीडीएफ के रूप में लोगों को वॉट्सऐप पर न्योते मिलने लगे। मौजूदा हालातों के मद्देनजर समाज में इसे स्वीकार भी कर लिया गया। साइबर ठगों ने इसी का फायदा उठाया है।