sensation spread in the school... cg bignws hindinews latestnews khabrgali

धमतरी (khabargali) छत्तीसगढ़ के धमतरी में छात्र ने स्कूल के टॉयलेट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाई। टॉयलेट का 4 घंटे दरवाजा नहीं खुला तब शिक्षकों को अनहोनी की आशंका हुई। घटना के बाद स्कूल की छुट्टी कर दी है। मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची हुई है।