son committed suicide by hanging himself rajasthan hindi news khabargali ;

धौलपुर (खबरगली) बेटे को पिता ने मोबाइल पर गेम खेलने से रोका तो वह इतना खफा हो गया कि आत्महत्या ही कर ली। मामला जिले के कुर्रेंदा गांव का है। खुदकुशी की वजह मोबाइल लत होना बताई जा रही है। घटना बुधवार शाम की है। मृतक 8वीं कक्षा का छात्र था और कुछ समय से लगातार मोबाइल गेम खेल रहा था।