नई दिल्ली (खबरगली) एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने अदाणी समूह की तीन प्रमुख कंपनियों अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड और अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप 2) की रेटिंग आउटलुक को संशोधित कर ‘नेगेटिव’ से ‘स्टेबल’ और ‘पॉज़िटिव’ में बदल दिया है। यह बदलाव कंपनी के मज़बूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस, स्टेबल फाइनेंस एक्सेस और मौजूदा अमेरिकी एसईसी जांच के बावजूद कंपनियों की मजबूती को देखते हुए किया गया है। रेटिंग आउटलुक में सुधार -अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड की रेटिंग अब BBB-/स्टेबल है, जो पहले
- Today is: