SSP Dr Lal Umed Singh

रायपुर (खबरगली) एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने राजधानी रायपुर और ज़िले की मैदानी पुलिसिंग में अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल करते हुए अधिकांश थानों के टीआई और थाना प्रभारी बदल दिए हैं। घने शहरी इलाके के थानों में पदस्थ टीआई आउटर थानों में भेजे गए हैं। शहर से बाहर वाले थानों के टीआई और प्रभारियों को घने शहरी इलाकों में लाया गया है।