State-wide strike by the United Front on September 9 demanding DA and DA arrears

मंत्रालय,संचालनालय,चिकित्सालय,कार्यालय एवं विद्यालय रहेगा बंद

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के घटक संगठनोंकी राजधानी रायपुर में आयोजित बैठक में राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को चुनावी घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी के तहत केंद्र के समान डीए एवं डीए की एरियर्स राशि को जीपीएफ खाते में समायोजित करने का किए गए वादे को प्रदेश के मुख्य मंत्री,वित्त मंत्री एवं मुख्य सचिव को 31 जुलाई को दिए गए ज्ञापन एवं वित्त मंत्री से चर्चा के बाद भी एक जनवरी 2024 से देय चार प्रतिशत डीए/डीआर की घोषणा आज पर्यंत नही होने से प्रदेश के कर्