strange baby born

छपरा (khabargali) छपरा शहर के श्यामचक मोहल्ले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक प्राइवेट नर्सिंग होम में सोमवार 12 जून की रात एक विचित्र बच्ची ने जन्म लिया. इस बच्ची के 4-4 हाथ-पैर, दो दिल, स्पाइनल कॉर्ड थे, लेकिन एक ही सिर था. इस बच्ची का जन्म नॉर्मल डिलीवरी नहीं हुई, बल्कि सीजेरियन डिलीवरी से हुआ था. कुदरत का यह अजूबा अपने जन्म लेने के महज 20 मिनट तक ही जीवित रह पाया.