Surya Mission Aditya L1 took selfie and clicked beautiful picture of Moon and Earth

लक्षित कक्षा में पहुंचने के बाद उपग्रह रोज 1440 तस्वीरें भेजेगा पृथ्वी तक

बेंगलुरु (khabargali) इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने आदित्य एल 1 से जुड़ी एक खास जानकारी दी है। इसरो ने गुरुवार को जानकारी दी है कि सूर्य-पृथ्वी एल1 बिंदु के लिए निर्धारित आदित्य-एल1 ने सेल्फी ली है और पृथ्वी और चंद्रमा की खूबसूरत तस्वीरें भी क्लिक की हैं। स्पेस एजेंसी ने तस्वीरें और एक सेल्फी भी एक्स (ट्विटर) पर साझा की है, जिसे आदित्य-एल1 ने क्लिक किया था। इसरो ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा, "आदित्य-एल1 मिशन: दर्शकों!