तैयारियों में जुटा वन विभाग खबरगली Demand is rising to start another jungle safari in Chhattisgarh

कवर्धा (khabargali) कवर्धा जिला वनसंपदा से भरपूर है यहां पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं हैं। जंगल का रास्ता आम लोगों के लिए नहीं खुल पाया है। खासकर पर्यटन को लेकर भोरमदेव अभयारण्य में एक बार फिर से जंगल सफारी शुरू करने की मांग हो रही है। वन अमले इसकी तैयारी भी कर रहा है, जिसका लोगों के बीच अच्छा प्रतिसाद मिलेगा।