ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे खबरगली Elephant Runs Over Rajdhani Express

असम (खबरगली) असम के होजई जिले में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में सैरांग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 8 हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सुबह करीब 2:17 बजे चांगजुरई इलाके में हुआ, जब हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था।