ट्रक ने कुचला खबरगली Young man going to see girl for marriage dies in road accident

बिलासपुर (khabargali) जिले के कोटा में शादी के लिए लड़की देखने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह सड़क हादसा कोटा नगर के रामनगर में हुआ है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में लिया। इस हादसे में जुगेश कुमार कोसले पिता दुर्जन प्रसाद कोसले उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम दैजा की मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा मृतक का भाई घायल हो गया।