there was an uproar in the entire village cg news hindi news cg big news latest news khabargali

जशपुर (khabargali) मामले की जांच के लिए भाजपा की पांच सदस्यी जांच टीम बुधवार को जशपुर जिले के आस्ता थाना क्षेत्र के कोरकोटोली गांव पहुंची। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव रतन शर्मा की अध्यक्षता वाली जांच टीम ने गांव में मृतक राजेंद्र चोरांट के स्वजनों से मुलाकात कर, उनका बयान दर्ज किया। इस दौरान मृतक के माता-पिता ने ईसाई रीति से दफनाए गए शव को निकाल पर हिंदू रीति से अंतिम संस्कार करने की मांग की।