this timing will remain the same every day latest news hindi news big news khabargali

अयोध्या (khabargali)  राम मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन के लिए पहली जनवरी यानी क‍ि नए साल से राम भक्तों को एक घंटे और अधिक समय मिल जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने नववर्ष के आगमन, प्रयागराज के महाकुंभ और राम मंदिर की प्रतिष्ठा द्वादशी के दृष्टिगत दर्शन अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। एक घंटा और बढ़ने के बाद कुल दर्शन अवधि 15 घंटे की हो जाएगी। यानी सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे के बजाय सुबह सात बजे से रात्रि दस बजे तक दर्शन हो सकेगा।