this is the toll free number cg news cg big news latest news khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में 1 मार्च से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होने वाली ह। ऐसे में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावक के लिए परीक्षा व विषय संबंधी समस्याओं के लिए कल से Helpline शुरू किया जा रहा है। माशिम की अध्यक्ष रेणु जी. पिल्ले और सचिव पुष्पा साहू के निर्देश पर यह पहल की गई है। सुबह 10:30 से शाम 05: 00 बजे तक के मंडल के टोल फ्री नम्बर 1800-2334363 से समाधान प्राप्त कर सकते है।