two officers seriously injured cg news cg sukma news cg hindi news khabargali

सुकमा (khabargali) सुकमा जिले में से नक्सली घटना की खबर सामने आई है। नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर पुलिस ऑफिसर की गाड़ी को उड़ा दिया है। आईडी ब्लास्ट में कोंटा एडिशनल एसपी आकाश राव शहीद हो गए है, गोलापल्ली की ओर से नए कैंप स्थापना कर कोंटा लौट रहे थे, ब्लास्ट में कोंटा TI और SDOP घायल हुए है। 

पुलिस ने बताया, कोंटा-गोलापल्ली मार्ग पर नए कैंप की स्थापना कर लौट रहे थे। इस दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आने शहीद ही गए। घायल अवस्था में कोंटा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिए।