छत्तीसगढ़ में सेडेटिव और गांजा का उपयोग का राष्ट्रीय औसत से दोगुना : अमित शाह khabargali August 25 / 2024 केन्द्रीय गृहमंत्री रायपुर में नार्काेटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के आंचलिक इकाई कार्यालय का किया उद्घाटन छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों के परिदृश्य पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की कहा- मोदी सरकार हर राज्य में एनसीबी के कार्यालय की स्थापना कर राज्य सरकारों के सहयोग से नशे के कारोबार को समाप्त करेगी ड्रग्स के अवैध व्यापार से अर्जित धन आतंकवाद, नक्सलवाद को बढ़ावा देता है और देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करता है ड्रग्स से न सिर्फ देश की युवा पीढ़ी बर्बाद होती है बल्कि देश की सुरक्षा भी कमज़ोर होती है ड्रग्स मामलों की जांच में वैज्ञानिक तरीकों का हो अधिक से अ Tags छत्तीसगढ़ में सेडेटिव और गांजा का उपयोग का राष्ट्रीय औसत से दोगुना : अमित शाह केन्द्रीय गृहमंत्री रायपुर में नार्काेटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के आंचलिक इकाई कार्यालय का किया ऑनलाइन उद्घाटन ख़बरगली The use of sedatives and marijuana in Chhattisgarh is double the national average: Amit Shah Union Home Minister inaugurated the regional unit office of Narcotics Control Bureau in Raipur online khabargali Read more about छत्तीसगढ़ में सेडेटिव और गांजा का उपयोग का राष्ट्रीय औसत से दोगुना : अमित शाहLog in to post comments