वायनाड भारी बारिश से भूस्खलन 24 लोगों की गई जान

केरल (Khabargali) केरल के वायनाड जिले में सोमवार देर रात भारी बारिश के बाद मंगलवार तड़के (30 जुलाई 2024) भूस्खलन होने से मेप्पडी, मुंडक्कई टाउन और चूरल माला में सैकड़ों लोग उसमें दब गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में अभी तक 24 लोगों की मौत हुई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भूस्खलन हादसे पर दुख जताया है.