were killed in a collision between a Bolero and a truck. They were on a Madhya Pradesh tourist trip. kawardha News Hindi big News latest News khabargali
कवर्धा (खबरगली) कवर्धा जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सड़क दुर्घटनाओं सड़कें खून से लाल हो रही है। रविवार की शाम को वही हुआ। चिल्फी धवईपानी के बीच अकलघरिया गांव के पास बोलेरो और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल हो गए।