1 यात्री की मौत खबरगली Train accident near Visakhapatnam: Tatanagar-Ernakulam Express catches fire

विशाखापटनम (खबरगली) विशाखापटनम के पास बड़ा रेल हादसा सामने आया है। टाटानगर–एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो एसी डिब्बों में अचानक आग लगने से एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सैकड़ों यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना विशाखापटनम से करीब 66 किलोमीटर दूर यलमंचिली स्टेशन के पास देर रात हुई। रेलवे और पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।