20 sectors will be developed in the State Capital Region

रायपुर (khabargali) राज्य सरकार ने स्टेट कैपिटल रीजन (एससीआर) की कवायद तेज कर दी है। इसके लिए अलग से एक प्राधिकरण तैयार करने को मंजूरी मिल गई है। इसे राज्य की आर्थिक और शहरी विकास रणनीति का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनने के लिए अलग-अलग 20 सेक्टरों में विकास करने की योजना। इसमें प्रमुख रूप से बेंगलूरु और नोएडा की तर्ज पर आईटी सेक्टर को प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें एआई आधारित उद्योगों पर भी विशेष फोकस रहेगा। बता दें स्टेट कैपिटल रीजन में रायपुर, दुर्ग, भिलाई, कुम्हारी और चरोदा जैसे प्रमुख शहरी केंद्र शामिल हैं, जो लगभग 1 करोड़ की जनसंख्या को प्रभावित करता है।