60 lakhs robbed in broad daylight in Raipur

रायपुर (खबरगली) रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान दिनदहाड़े अनुपम नगर के एक घर में 60 लाख की डकैती की वारदात हुई है। डकैत आर्मी ड्रेस पहनकर घर के भीतर घुसे थे। उन्होंने घर के भीतर बुजुर्ग को धमकाते हुए बंधक बना लिया। इसके बाद लाल सलाम बोलकर हल्ला किया। घर को बम से उड़ा देने की भी धमकी दी। मौके पर पुलिस के आला अफसर मौजूद है पुलिस ने खोजबीन शुरु कर दी है। सीसीटीवी फूटेज भी पुलिस को हाथ लगा है।