8 लोगों की मौत खबरगली Building collapses in Maharashtra's Palghar

पालघर। (khabargali) महाराष्ट्र के पालघर में बुधवार को वसई के रमाबाई अपार्टमेंट का एक हिस्सा पास की खाली चॉल पर गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई, कई घायल हो गए। एनडीआरएफ व वसई-विरार नगर निगम की दमकल टीम ने मलबे से लोगों को निकाला। इमारत के बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया गया है। 50 फ्लैट वाली इमारत 2012 में बनी थी, 12 फ्लैट ढह गए।